क्या आप मासिक धर्म संबंधी विकार अथवा अन्य स्त्री रोगों से परेशान हैं ?
आज ही परामर्श हेतु डा. रवि पटेल से मिले |
समस्त त्वचा सम्बन्धी रोगों का होम्योपैथिक इलाज
The major benefits of homeopathy
- Effective
- Gives lasting relief
- Free from side effects
हम किन रोगों का इलाज करते हैं?
Menstrual Disorders ( मासिक धर्म संबंधी विकार )
यदि आपका मासिक धर्म किसी महीने नहीं आता हैं तो भी यह अनियमित माना जा सकता है।
PCOD / PCOS
इस स्थिति में ओवरी यानी अंडाशय बढ़ने लगते हैं जिसके वजह से एग के चारों तरफ फॉलिकल की संख्या बढ़ने लगती है और ओवरी सही से काम नहीं कर पाती है.
Uterine Fibroids ( बच्चेदानी में गाँठ / रसौली )
ये ऐसी गांठें होती हैं जो कि महिलाओं के गर्भाशय में या उसके आसपास उभरती हैं। ये मांस-पेशियां और फाइब्रस उत्तकों से बनती हैं और इनका आकार कुछ भी हो सकता है। इसके कारण बांझपन का खतरा होने की आशंका रहती है।
Leucorrhoea (सफ़ेद पानी)
"सफेद पानी आना" स्त्रिओं का एक रोग है जिसमें स्त्री-योनि से असामान्य मात्रा में सफेद रंग का गाढा और बदबूदार पानी निकलता है और जिसके कारण वे बहुत क्षीण तथा दुर्बल हो जाती है।
Weakness and Back pain (कमजोरी एवं कमर दर्द)
अगर आपको किसी भी वजह से कमजोरी लगती रहती है, कमर में दर्द रहता है, चक्कर आता है, चिड़चिड़ापन रहता है
Infertility (बांझपन)
महिला बांझपन को मेडिकल भाषा में फीमेल इनफर्टिलिटी कहा जाता है। यह समस्या उस समय उत्पन्न होती है, जब कोई महिला गर्भधारण नहीं कर पाती है।
Acne (मुहांसे)
किसी भी उम्र में मुहांसे निकलने के पीछे दो कारण हैं, पहला त्वचा का अधिक तैलीय होना और दूसरा बैक्टीरिया। इसके अलावा अधिकांश महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन के स्तर में परिवर्तन या हार्मोन असुंतलन भी मुहांसे निकलने का मुख्य कारण है।
Thyroid (थाइरोइड)
थायराइड तितली के आकार का एक ग्लैंड होता है। ये सांस की नली के ऊपर होता है। थायराइड ग्लैंड थ्योरिकसिन नाम का हार्मोन बनाता है। ये हार्मोन शरीर के मेटाबॉलिज़्म को बढ़ाता है और बॉडी में सेल्स को कंट्रोल करता है।